Post Views 1661
June 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए सरकार द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए के फंड से बने नवीन भवन का आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा राज ने स्थानीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उद्घाटन किया इस मौके पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत और भाजपा की स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही महिलाओं को पुरस्कारों से नवाजा गया इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णा राव सहित स्थानीय नेताओं ने इस भवन का विधिवत लोकार्पण भी किया आमजन को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस भवन में महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कार्यालय और परियोजना प्रबंधक कार्यालय के साथ-साथ अधिकारिता विभाग का कार्यालय भी स्थापित किया गया है इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए उन्होंने कहा कि पूर्व में कभी महिलाओं के लिए देश की आधी आबादी का जाता था लेकिन इस आधी आबादी में जब सत्ता में अपनी भागीदारी निभाने के लिए करवट ली तो देश में नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधानमंत्री ने पदभार ग्रहण ग्रहण किया जिसने देश की दिशा और दशा दोनों को ही बदल दिया केंद्रीय मंत्री कृष्णा राव ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में दलितों महिलाओं और दबे कुचले तबके के लिए जो विकास कार्य किए गए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित मुद्रा योजना के विभिन्न नामों का भी विस्तार से वर्णन किया इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग और घुघरा गांव के क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved