Post Views 1391
June 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- शहर में बढ़ती चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही बीती रात अज्ञात चोरों ने पुष्कर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोला और गले का रखे ₹40000 की नगदी सहित अन्य आवश्यक और जरूरी सामान चुरा कर ले गए घटना की जानकारी मेडिकल स्टोर संचालक को सुबह से पता चली जब दुकान के पास रहने वाले पड़ोसियों ने उसे फोन पर इतला दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं जैसे ही वह मौके पर पहुंचे और से देखा कि शटर के दोनों तरफ से ताले टूटे हुए हैं और दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त हैं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई वारदातें हो चुकी है इस घटना में भी अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे LED सहित गले में रखी लगभग ₹40000 की नकदी को साफ कर डाला दुकानदार ने आरोप लगाया यहां पर रात्रि गश्त की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है उसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी अनेक सवाल खड़ेकिये है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved