Post Views 1171
June 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- अलवर गेट थाना क्षेत्र के नामकरण हफ्ता इलाके में भूमि को लेकर उपजा विवाद तुल पकड़ता जा रहा है मंदिर की भूमि पर स्थानीय निवासी द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने आए क्षेत्रवासी महिला और पुरुषों ने आरोप लगाया कि वहां रहने वाले एक सरदार परिवार के सदस्य इस भूमि को स्वयं का बताते हुए इस पर कब्जा करने की नियत से अतिक्रमण कर रहे हैं जबकि यह भूमि मंदिर के नाम पर प्लॉट के रूप में नक़्शे में काबिज है क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया इससे पूर्व भी इस भूमि को लेकर विवाद हुआ था और उस दौरान अलवर थाना पुलिस ने सिक्ख परिवार को पाबंद किया था कि किसी तरह का कोई निर्माण नहीं करेगा लेकिन पा बंद होने के बावजूद यह परिवार निर्माण सामग्री और भूमि पर डालकर निर्माण कार्यवाही को अंजाम दे रहा है जिसका क्षेत्रवासी टीका विरोध कर रहे हैं क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि मंदिर के नाम पर ली गई होगी भूमिका भले ही कोई रिकॉर्ड नहीं हो लेकिन मंदिर के सामने जिस भूमि पर समाज के लोग लंबे समय से सामूहिक आयोजन करते आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भूमि पर कब्जा करने के आरोपी सिख समाज का कहना है यह भूमि उन्होंने भूमि के मालिक से खरीदी है जिसके उनके पास पर्याप्त दस्तावेज हैं और वह अपनी भूमि पर निर्माण कार्य कराना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग वहां पर निर्माण कार्य नहीं होने का दबाव बनाते हुए इस सारे गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं फिलहाल मामला अलवर गेट थाना पुलिस की जांच में है और पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved