Post Views 1311
June 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- सामूहिक दुराचार की पीड़िता ने आज कुचामन ग्राम के अनेक लोगों के साथ रेंज की पुलिस आईजी मालिनी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाते हुए कुचामन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं अनेक ग्रामवासियों के साथ अपनी परिवेदना लेकर पहुंची पीड़िता ने खुला आरोप लगाया कि उसके साथ दुराचार करने वाले आरोपी राजूराम और गंगाराम को घटना के बाद उसकी शिकायत पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन ना तो आरोपियों का मेडिकल मुआयना करवाया गया और ना ही उस पीड़िता का मेडिकल महीना हुआ है जिसके साथ इन लोगों ने इंसानियत को हैवानियत में बदल दिया था पीड़िता ने आईजी के समक्ष उपस्थित होकर गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस ने 151 धारा के तहत गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें छोड़ दिया आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से निकलने के बाद से ही पीड़िता और उसके परिवार पर अब दबाव बनाना शुरु कर दिया है कि किसी भी तरह वह दर्ज की वह मुकदमे को वापस ले पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जयपुर ले जाकर उसकी अश्लील क्लिपिंग भी तैयार की और उसी के आधार पर अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है पीड़ितों के साथ आए ग्राम वासियों ने चेतावनी दी है किस समय रहते यदि कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा नहीं दिलाई गई तो मजबूर होकर ग्राम वासियों को किसी बड़े आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved