For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102336452
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।  |  Ajmer Breaking News: देश के सत्ताधीश कर रहे संविधान को तोड़ मरोड़ कर  हमले-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभात फेरी,1944 में मुंबई में लगी भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अधिकारी और जवानों को दी श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज |  Ajmer Breaking News: मेघवंश समाज की आम सभा रविवार को पुष्कर के बाबा रामदेव मंदिर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष डा० राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर गोवलिया गाँव के रहने वाले हिसार में तैनात बीएसएफ के 22 वर्षीय जवान सागर सिंह रावत को सैन्य सलामी के साथ बीएसएफ के जवानों ने उनके पैतृक गांव में विदाई दी । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर अंबेडकर सेवा समिति की और से अंबेडकर सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई |  Ajmer Breaking News: 14.04.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजमेर में अग्निशमन दिवस मनाया गया |  Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां | 

अजमेर न्यूज़: ​​​​​​​सौर ऊर्जा संयन्त्र के कार्य का शिलान्यास व मारवाड़ जंक्शन –चंडावल रेल खंड का दोहरीकरण का लोकार्पण

Post Views 781

June 20, 2017

सिटी रिपोर्टर- उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर 100 केडब्लुपी एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर पर 200 केडब्लुपी क्षमता के ग्रिड कनैक्टेड सौर ऊर्जा संयन्त्र के कार्य का शिलान्यास आज सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा जयपुर से विडियो कान्फ्रेंन्सिंग द्वारा अध्यक्षता वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एवं विशिष्ट अतिथि सांवर लाल जाट सांसद अजमेर लोकसभा, अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजस्थान सरकार एवं मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

रेल  मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेल के विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर साझा प्रयास करने की आवष्यकता है, राजस्थान में इस तरह के साझा प्रयास की विपुल संभावनाए है। विगत समय में हमने राज्यों के साथ कम्पनी बनाकर रेलवे की परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। हमें इस कार्य में राज्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। राजस्थान में भी हम राज्य सरकार के सहयोग से अनेक कार्य कर रहे है, और आने वाले दिनों में हम रेल सुविधा से वंचित क्षेत्रों में भी रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान के विकास के लिये विगत समय में अधिक बजट का आंवटन किया है, जिससे यहा रेल कार्यों को गति प्राप्त हुई है। साथ ही उन्होनें कहा कि राजस्थान में रेलों का जितना विकास होना था वह हो नहीं पाया है अब हम भरसक प्रयास कर रहे है ताकि भविष्य में यहाॅ रेलों का विकास हो सके।

उन्होनें कहा कि राजस्थान के निवासी सम्पूर्ण देश में व्यापार के लिये जाते है अतः यहा से अधिकाधिक रेल गाडिया चलाये जाने की आवश्यकता है। समारोह में उन्होनें हरिद्वार-अजमेर का उदयपुर तक विस्तार, उदयपुर में कन्टेनर डिपो एवं उदयपुर से दक्षिण भारत के लिये गाडी चलाने का आश्वासन दिया।

इसी प्रकार आज  दिनांक 20 जून 2017 दोपहर 03:00 बजे  क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास सुरेश प्रभाकर प्रभु माननीय रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा जयपुर से रिमोट द्वारा किया गया, इस अवसर पर  क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में आयोजित शिलान्यास समारोह में फूलसिंह मीणा- विधायक उदयपुर (ग्रामीण), चंद्र सिंह कोठारी महापौर,  रवीन्द्र माली यू आई टी चेयरमैन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक  मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।इसी प्रकार आज  दिनांक 20 जून 2017 दोपहर 03:00 बजे मारवाड़ स्टेशन पर मारवाड़-चंदावल रेलखंड का दोहरीकरण का लोकार्पण श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु माननीय रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा जयपुर से रिमोट द्वारा किया गया । इस अवसर पर मारवाड़ स्टेशन पर आयोजित समारोह में श्री केसाराम चौधरी विधायक-मारवाड़ जंक्शन, श्री सुमेर सिंह- प्रधान तथा श्रीमती कुसुमलता- जिलापरिषद सदस्य विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।                            

सौर ऊर्जा संयन्त्र ajmeअजमेर व उदयपुर इसी कार्य के तहत् क्षैत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में 200 केडब्लुपी क्षमता क्षमता एवं उदयपुर स्टेशन पर 50 केडब्लुपी के ग्रिड कनैक्टेड सौर ऊर्जा संयन्त्र का संस्थापन किया जायेगा। कार्य का निष्पादन Ministry of New & Renewable Energy (MNRE)   द्वारा Central Finance Assistance (CFA) के तह्त किया जा रहा है जिसके लिये रेलवे एवं M/s Renew solar के मध्य 25 वर्षों के लिये एक पावर परचैज एग्रीमैन्ट किया गया है। इस एग्रीमैन्ट के तहत सोलर पावर प्लान्ट के संस्थापन हेतु रेलवे फर्म को विभिन्न सेवा भवनों के रूफ टॉप  उपलब्ध करायेगी एवं 25 वर्षों तक उपयोग की गयी बिजली खपत का भुगतान एक निश्चित दर रू 05-50@& प्रति युनिट से फर्म को किया जायेगा, इस तरह से 1-50 प्रति युनिट बचत होगी। यह परियोजना भारतीय रेल के फॅासिल फ्यूल पर निर्भरता को  कम कर अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के मिशन के अन्तर्गत है। अजमेर मंडल में कुल 550 केडब्लुपी के ग्रिड कनैक्टेड सोलर पावर प्लान्ट के संस्थापन से लगभग 10 लाख युनिट प्रतिवर्ष बिजली का जनरेशन करेगा जिससे लगभग 15 लाख रूपये प्रति वर्ष की बचत होने का अनुमान है एवं मंडल का कार्बन फुट प्रिन्ट लगभग 961 टन प्रति वर्ष की दर से कम होने का अनुमान है। इस कार्य को नवम्बर 2017 तक पूर्ण का लिया जायेगा।इसी क्रम में एक अन्य पावर परचैज एग्रीमैन्ट के द्वारा अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनस (लगभग 24) पर 1.3 MWp  क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट का संस्थापन किया जा रहा है जो कि इस वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में उपलब्ध हो जायेंगे। आबूरोड एवं भीलवाडा प्रत्येक स्टेशन पर 4xx10 केडब्लुपी के सोलर पावर प्लान्ट के संस्थापन का कार्य जून अन्त तक पूरा हो जायेगा।

          गत वर्ष रानी, फालना, मारवाड एवं राणाप्रतापनगर स्टेशन पर लगभग 280 केडब्लुपी. क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट का संस्थापन किया गया जिससे मंडल के अजमेर एवं उदयपुर स्टेशन पर पूर्व में संस्थापित 60 केडब्लुपी. के सोलर प्लान्ट को जोडकर कुल क्षमता 340 केडब्लुपी. हो गयी है। जिससे लगभग 04.73 लाख युनिट प्रतिवर्ष बिजली का जनरेशन हो रहा है जिससे लगभग 33.17 लाख रूपये प्रति वर्ष की बचत एवं मंडल का कार्बन फुट प्रिन्ट लगभग 430 टन प्रति वर्ष की दर से कम हो रहा है।

          इस तरह से इस वर्ष के अन्त तक, अजमेर मंडल की कुल संस्थापित क्षमता 2.270 MWp हो जायेगी, जिससे लगभग 41.40 लाख युनिट बिजली का जनरेशन एवं 01 करोड रूपये की भारी बचत होगी एवं मंडल का कार्बन फुट प्रिन्ट लगभग 3776 टन की दर से कम होगा।

          मारवाड़ जंक्शन गुड़िया रेलखंड दोहरीकरण-

रेल यात्रियों की संख्या तथा व्यस्त मार्ग को ध्यान में रखते हुए अजमेर मंडल पर  दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिस से अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सके ताकी रेल यात्रियों को अधिक रेल सुविधा तथा उनके समय की बचत हो। आवागमन, विकास तथा रोजगार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे पर नयी रेल लाइन, आमान परिवर्तन तथा दोहरीकरण के कार्य पूर्ण क्षमता के साथ किए किए जा रहे हैं विगत वर्षों में निर्माण परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन किया गया है इससे इन परियोजनाओं को समयानुसार पूर्ण किया जा सके  ताकि उनकी लागत में वृद्धि हो और समय से यात्री इनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं भारतीय रेल की प्रतिबद्धता है कि रेल का विकास देश का विकास इस को आधार मानकर रेलवे का आधारभूत ढांचा मजबूत बनाकर अधिकाधिक सुविधाएं रेल उपभोक्ताओं को प्रदान की जाए।

354 किलोमीटर के अजमेर-पालनपुर खंड का दोहरीकरण अलग अलग पेच में किया जा रहा है। तथा सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अजमेर मंडल में रेल विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है जिसे मार्च 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अब मारवाड़ जंक्शन गुड़िया और 3.50 किलोमीटर रेलखंड दोहरीकरण का कार्य पूरा कर मारवाड़ जंक्शन- चंदावल खंड पर रेल संचालन प्रारंभ किया जा रहा है

मारवाड़ जंक्शन- गुड़िया रेलखंड दोहरीकरण एक नजर में-

कार्य स्वीकृती  वर्ष 2012- 13

स्वीकृत अनुमानित लागत- 206.22 करोड़ रुपये

खंड की लंबाई 43.50 किमी., (मारवाड़ जंक्शन –चंदावल) खंड की लम्बाई – 36.09 किमी.

खंड की गति सीमा -110 किलोमीटर प्रति घंटा

स्टेशन - 06

पुलों की संख्या बड़े-13,  छोटे 53

आर यू  बी - 14

आर ओ बी – 01

समपार फाटक – 15 (मानवयुक्त)




     



ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind
ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved