Post Views 771
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्थित पैरामाउंट सोसाइटी के पार्क में खेल रही मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया। इस मामले में बच्ची की मां ने दो बिल्डर और एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर-137 की पैरामाउंट सोसाइटी में अभिष्ट कुसुम गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। उनका आरोप है उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी सेएशा गुप्ता अचानक घर से बाहर निकलकर पार्क में पहुंच गई। इसी बीच 7-8 आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। अभिष्ट और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचाया, लेकिन बच्ची जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनका कहना है कि उनकी सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक है। इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी सोसाइटी के मेंटीनेंस कार्यालय में की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर पैरामाउंट ग्रुप के एमडी मुकेश अग्रवाल, अनिमेश, एक अज्ञात महिला व एक अज्ञात पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved