Post Views 841
June 19, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट) - शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 18 जून को सुश्रुत सभागार आयुर्वेद कॉलेज उदयपुर में प्रांत 323 E 2का स्म्मानोत्सव का आयोजन किया गया | कार्यकारिणी की चतुर्थ बैठक का बी आयोजन कीया गया एवं उत्कृष्ट सेवा एवं प्रशासनिक कार्यो के लिए क्लबो एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्या आतिथि अंतराष्ट्र्या निर्देशक M J F लायन डॉ नवल मालू व् विशिष्ठ अथिति बलबीर सिंह सहनी थे इस अवसर पर लायंस क्लब की अध्यक्षता अरुणा माथुर को सर्व्श्रेस्थ अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानितकिया . वे गत 20 वर्षो से क्लब के माध्यम से निरन्तर समाजसेवा क्र रही है | प्रान्त पाल अरविन्द चतुर जो वर्तमान में मल्टिपल चेयरमेन है | नवनिर्वाचित प्रान्त पाल सतीश बंसल , उप प्रान्त पाल डी. सी.चौधरी व अविनाश शर्मा भी उपस्थित थे |
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved