Post Views 881
June 17, 2017
रिपोर्टर- राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले के अभियुक्त लालू प्रसाद शुक्रवार को रांची की अदालत में सवा दो घंटे से अधिक समय तक रहे। इस दौरान उन्होंने चार मामलों में अपनी हाजिरी लगाई। एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट फिर दूसरे से तीसरे कोर्ट जाते रहे। ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर तक लालू गए।
सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत में लालू को हाजिरी लगाने के बाद एक घंटे तक रूकना भी पड़ा। हाजिरी के बाद सीबीआई की ओर से अपने एक गवाह और अनुसंधानकर्ता लायक सिंह को पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट उनका बयान दर्ज करने लगा। इस दौरान लालू प्रसाद पिछली बेंच पर खामोश बैठे रहे।
लालू प्रसाद सुबह 7.17 बजे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पहुंचे। उनके साथ इस मामले के अन्य अभियुक्त आरके राणा, फूलचंद मंडल एवं अन्य अभियुक्त भी पहुंचे। लालू के बाद एक-एक कर सबकी हाजिरी लगी। इसके बाद सीबीआई की ओर से कहा गया कि वह अपने एक गवाह और आरसी 38/ए 96 के अनुसंधान अधिकारी की गवाही कराई जाएगी। कोर्ट ने इसकी मंजूरी दी और लायक सिंह का बयान दर्ज किया जाने लगा। इस दौरान लालू प्रसाद अदालत की अंतिम बेंच पर बैठे रहे। 9.22 बजे अदालत की अनुमति लेने के बाद लालू प्रसाद कोर्ट से बाहर निकले।
इसके तुरंत बाद एक अन्य मामले में उन्होंने हाजिरी दी। तीन मिनट यहां रूकने के बाद वह एक अन्य मामले में हाजिरी देने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर गए। यहां पांच मिनट रूकने के बाद वह अदालत परिसर से बाहर निकले। इसके बाद मीडिया ने उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन लालू बिना कुछ कहे अदालत परिसर से बाहर निकले और अपनी कार पर बैठकर चल दिए।
राजनीतिक कारणों पर छूट नहीं मिलेगी
लालू को लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में निजी तौर पर हाजिर होने से छूट पाने के लिए राजनीतिक व्यस्तता को आधार नहीं बना सकते। गुरुवार को छूट के लिए अदालत में लालू की ओर से जो आवेदन दिया गया था, उसमें राजनीतिक व्यस्तता की बात कही गई थी। कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए उन्हें पेश होने का निर्देश दिया था। इस कारण अब कोर्ट से इस मामले में उन्हें छूट नहीं मिल सकती।
हुजूर रमजान है, इफ्तार की दावत देनी है
विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिरी के दौरान लालू प्रसाद ने जज से कहा- हुजूर हर शुक्रवार को आना पड़ रहा है। रमजान का महीना चल रहा है। इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं। इस पर जज ने कहा कि अगले शुक्रवार को अवकाश है। इस कारण इस दिन गवाही नहीं होगी।
इन मामलों में पेश हुए लालू
आरसी 38ए/96- दुमका कोषागार- 3.31 करोड़
आरसी 64ए/96- देवघर कोषागार-90 लाख
आरसी 68ए/96- चाईबासा कोषागार- 33.61 करोड़
आरसी 47ए/96- डोरंडा कोषागार-139.39 करोड़
लालू ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ली
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। लालू की ओर से चारा घोटाले के मामले आरसी 68 ए/96 को निरस्त करने के लिए यह याचिका दायर की गई थी। एक ही मामले में एक ही दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग मामलों की सुनवाई नहीं करने के प्रावधान का हवाला देते हुए मामले को निरस्त करने का आग्रह इसमें किया गया था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के सभी मामलों की अलग-अलग सुनवाई करने का आदेश आने के बाद यह याचिका अप्रांसगिक हो गई थी। इसी आधार पर लालू की ओर से याचिका वापस लेने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved