For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103334286
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल, |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए, |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी |  Ajmer Breaking News: कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये । |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर  थाना अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को और एसपी को दिया ज्ञापन, | 

राष्ट्रीय न्यूज़: नीतीश ने किसानों के साथ पंगत में बैठकर खाया, किसानों की बातों को बड़े ध्यान से सुना

Post Views 791

June 17, 2017

रिपोर्टर- राजधानी के ज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित किसान समागम में राज्यभर से जुटे किसान खुल कर बोलते रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डूब कर सुनते रहे। उन्होंने कृषि योजनाओं की खूबियों और खामियों दोनों को समभाव से सुना। किसानों ने जहां खूबियों को रेखांकित किया, वहीं कमियों की ओर भी इशारा किया। माहौल बिल्कुल दोस्ताना था। दिनभर के समागम में मुख्यमंत्री किसानों के ही होकर रह गये।

उन्होंने बात-बात में किसानों के साथ मजे भी लिये, तो बीच में उनकी भूल का सुधार भी करते रहे। खास बात यह है कि लंच का समय आया तो मुख्यमंत्री ने खाना भी किसानों के साथ पंगत में ही बैठकर खाया। खाना भी अलग नहीं था। जो लंच पैकेट किसानों को दिया गया, वहीं सीएम को भी मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम बैठे रहे। इस दौरान वह सिर्फ दो मिनट के लिए एक बार मंच से उठे।

किसान भी मुख्यमंत्री को अपनी बात कहने को लेकर सजग थे। किसानों की किसी सलाह पर अगर सीएम बगल में बैठे मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से बात करने लगते तो बोलने वाला किसान तब तक चुप रहता जब तक सीएम उनकी ओर मुखातिब न हो जाते। इस बीच सीएम ने किसानों के साथ हंसी-ठिठोली भी की। कार्यक्रम की शुरुआत में ही एक किसान ने नीलगाय की चर्चा की तो सीएम ने कहा कि अरे घोड़परास न कहिये। इसी तरह एक किसान ने जौ की खेती की बात की तो उन्होंने कहा कि जई कहिये ना। चर्चा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू हुई तो एक किसान ने कहा कि लागत का दूना समर्थन मूल्य देने को कहा गया था। मुख्यमंत्री ने इसे सुधार करते हुए कहा कि दूना नहीं भाई ड्योढ़ा।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved