Post Views 741
June 17, 2017
रिपोर्टर- दार्जिलिंग में आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया और बोतलें फेंकी जिन्होंने जवाबी कार्रवार्ई में आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पुलिस का एक जवान घायल हो गया , वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फो़ड़ करते हुए आग लगा दी।
इन ताजा झड़पों के बीच पृथक राज्य की मांग को लेकर आयोजित अनिश्चितकालीन बंद आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और जूलूस निकालने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है।जीजेएम समर्थकों ने आदेशों का उल्लंन किया और जुलूस निकाला। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर तथा बोतलें फेंकीं। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया गया .
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved