Post Views 911
June 12, 2017
रिपोर्ट- रेलवे ने एक खास बुलेट ट्रैन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसके तहत अब ट्रेनों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग वॉशरूम के साथ वेस्टर्न टॉयलेट सिस्टम होंगे। रेलवे ने मोदी सरकार की पहली बुलेट ट्रैन परियोजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर जापान से आयात के लिए 25 ई-5 शीन्कसेन सीरीज वाली बुलेट ट्रेन तैयार की जा रही है। यह ट्रेन इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें महिलाओं के स्तनपान और बीमार यात्रियों के लिए अलग- अलग कमरे होंगे।
रेलवे यात्रियों को अब अलग- अलग टॉयलेट सिस्टम व शौचालय मिलेंगे। यात्रियों को पूरी तरह से नई तरह के टॉयलेट व शौचालय की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इसमें वेस्टर्न शौचालय, गर्म पानी की सुविधा और श्रृंगार के लिए ट्रिपल मिरर से लैस पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम होंगे। इसके अलावा बच्चों के डायपर बदलने और धोने के लिए सिंक की सुविधा मौजूद होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved