Post Views 821
June 12, 2017
रिपोर्ट- देवेंद्र फडनवीस की महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की उन तमाम मांगों को मान लिया है, जिसके न माने जाने पर किसान संगठनों ने सोमवार से व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी। किसानों की प्रमुख मांग थी कि कर्ज में डूबे किसानों का कर्ज माफ किया जाए। जिसे सरकार ने पूरी तरह से मान लिया है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने मांगे मान ली है, अगर सरकार मांगे मानने के बाद भी वादों को पूरा करने में विफल होती है, तो 25 जुलाई से नए सिरे से आंदोलन चलाया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने लोन माफी को लेकर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जो पूरी तरह से लोन माफी के मापदंडों को तय कर सके। किसानों के मामले में देवेंद्र फडनवीस सरकार की सहयोगी शिवसेना भी सरकार को घेर रही थी।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के समूह ने किसान संगठन के नेताओं के साथ बैठकें की थी। दो दिनों से ज्यादा चली लगातार बातचीत के दौरान फडनवीस सरकार ने किसानों की सभी मांगे मान ली है, जिसमें किसानों के कर्ज को माफ करना प्रमुख मांग थी। सरकार द्वारा मांगों के माने जाने के बाद किसान संगठनों ने अपने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है, जो सोमवार से शुरू हो रहा था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved