Post Views 831
June 3, 2017
रिपोर्ट- दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किमी दूर, जिले के काजीगुंड इलाके में लोअर मुंडा टोल चौकी के नजदीक आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें सेना के छह जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। बाकी के चार जवानों की उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों की तलाश जारी है।
सेना प्रमुख ने की कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मिले और उन्होंने राज्य में आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब सेना ने कश्मीर घाटी में दो दिन तक सुरक्षा समीक्षा की और संचालनात्मक तैयारियों का जायजा लिया।सेना के प्रवक्ता ने कहा, राज्यपाल और सेना प्रमुख ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों और प्रभावी तरीके से आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सेना प्रमुख द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले तीन सेना कमांडरों और कई वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों से भी मुलाकात की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved