Post Views 1011
June 3, 2017
रिपोर्ट- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की आज होने वाली बैठक में सोना, बीड़ी, बिस्कुट और कपड़ा समेत छह वस्तुओं पर कर की दर पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। पिछली बैठक जम्मू-कश्मीर में हुई थी जिसमें 1,200 से अधिक वस्तुओं और 500 सेवाओं को कर की चार श्रेणी 05, 12, 18 और 28 प्रतिशत के दायरे में रखने पर सहमति बनी थी। इसके अलावा अधिकतम कर की दर से ऊपर विलासिता वस्तुओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर प्रभार लगाने पर अंतिम निर्णय हुआ था। आर्थिक सुधारों की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले जीएसटी को सरकार 01 जुलाई से लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अधिकांश राज्यों ने जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे दी है किन्तु पश्चिम बंगाल का कहना है कि वर्तमान स्वरूप में इसे स्वीकार करना उसके लिये मुश्किल है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री है। बैठक में कुछ वस्तुओं की कर दरों पर समीक्षा की जा सकती है। कई राज्यों ने कई वस्तुओं की कर दर को लेकर आपत्तियां की हैं।वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में शनिवार को होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है क्योंकि इस बैठक में जिन वस्तुओं पर कर दर और उपकर को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है उस पर फैसला होना है। इसके अलावा बैठक में जीएसटी प्रारूप में संशोधन को मंजूरी और फार्म से संबंधित मसले भी कल की बैठक के एजेंडा में है।जम्मू-कश्मीर में हुई बैठक में कपड़ा, बिस्कुट, फुटवियर, बीड़ी, तेंदुपत्ता के अलावा कीमती धातुओं, मोती, कीमती अथवा अर्द्ध कीमती पत्थर, सिक्के और नकली आभूषणों पर कर दरों के निधार्रण को टाल दिया गया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved