Post Views 821
June 3, 2017
नई दिल्ली-देश की रक्षा में सीमा पर तैनात जवान मौसम और समय से बेफिक्र दिन रात डटकर अपने दुश्मनों का मुकाबला करते हैं। उनके जागने की वजह से ही देश के लोग चैन की नींद सो पाता है। लेकिन, आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहा है वह एक पूर्व फौजी का है। पूर्व मेजर की देश के खिलाड़ियों से वह भावनात्मक अपील जिसे देखकर शायद इनकी सोच से जुदा नहीं हो सकेंगे।राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित पूर्व मेजर सुरेन्द्र पुनिया ने एक वीडियो को ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली और एम.एस.धोनी को टैग करते हुए भावनात्मक रूप से अपील की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर जो स्थिति बनी है और लगातार सीमापार से गोली मारी जा रही है ऐसी स्थिति में वह किसी भी सूरत में मैच नहीं खेले। इंग्लैंड में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले मुकाबले में अब चौबीस घंटे से भी कम का समय बचा है।इतना ही नहीं पूर्व मेजर ने कहा है कि अगर उनकी बातें नहीं मानी जाती है तो फिर सरहद पर ऐसी टेंशन का क्या मतलब होगा। फिर तो सरहद भी खोल दिया जाए और वहां भी पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाकर फौजियों का मनोरंजन कराया जाए। मेजर जनरल का यह वीडियो अब तक हजार से भी ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं जबकि इसे लाइक करनेवालों की तादाद काफी हो चुकी है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved