Post Views 851
June 3, 2017
नई दिल्ली -आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार की शाम अरविंद केजरीवाल के घोटालों और भ्रष्टाचार के सबूतों को सार्वजनिक करेंगे।कपिल मिश्रा का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में आज से दिल्ली की जनता भी उतरेगी। अब यह स्पष्ट हो जाएगा कि जनता किसके साथ हैं। अब केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी वहीं एक वेबसाइट बनाकर अभी सबूतों को सार्वजनिक भी कर दिया जाएगा।मिश्रा ने कहा कि आज ही शहीद संतोष कोली के परिवार के लोग संतोष कोली की मृत्यु और उसके बाद केजरीवाल जी की क्या भूमिका रही इसके राज सार्वजनिक करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved