Post Views 01
January 26, 2026
बाल विवाह मुक्त भारत- अजमेर में व्यापक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
अजमेर, 26 जनवरी। बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अजमेर को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों ने भी भागीदारी की।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने बाल विवाह के विरुद्ध अपना समर्थन प्रदर्शित करते हुए हस्ताक्षर किए तथा अजमेर जिले को पूर्णतः बाल विवाह मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
माननीय जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक अपराध है जो बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कुरीति को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
माननीय विधायक श्रीमती अनिता भादेल ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि यह 100 दिवसीय अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राम स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे अपने आसपास बाल विवाह की किसी भी घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को देंगे और समाज में इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved