Post Views 71
January 26, 2026
गणतंत्र दिवस 2026 के लिए नागरिक सुरक्षा, अजमेर द्वारा अभ्यास प्रदर्शन
26.01.2026 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, अजमेर में पहली बार नागरिक सुरक्षा की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें दुश्मन के हवाई हमलों से नागरिकों के बचाव एवं राहत कार्य प्रदर्शन किया गया। नागरिक सुरक्षा का मुख्य कार्य दुश्मन देशों के हमलों से नागरिकों की जान माल की रक्षा करना व उत्पादन की निरंतरता बनाये रखते हुए सेनाओं और आमजन का मनोबल बनाए रखना है। आपदा प्रबंधन एक्ट में संशोधन उपरान्त आपदा प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग कर हताहतों की जान बचाने व प्रशिक्षण का कार्य भी नागरिक सुरक्षा को प्रदान करते हुए इसे प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता ऐजेंसी का रोल दिया गया है। आपदा के समय नागरिक सुरक्षा फर्स्ट रिस्पोंडर के रूप में सबसे पहले जान बचाने आती है व एस.डी.आर.एफ एवं एन.डी.आर.एफ इसके बाद आने वाले दल हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ब्लैक आउट व सायरन बजाकर आमजन को सुरक्षित स्थानों व हवाई हमले से सुरक्षा प्रदान करने वाले विशेष शैल्टरों में जाने की चेतावनी का कार्य नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया था जिसके हम सब गवाह बन चुके हैं। आज हम उसी प्रकार के घटनाकम और हवाई हमले के दौरान नागरिक सुरक्षा द्वारा आमजन को कैसे बचाया जाता है इसका जीवंत अभ्यास पुलिस लाइन्स, अजमेर में परेड ग्राउण्ड पर देखने को मिला, जिसमें हवाई हमला होने और उससे बचाव का कई तरीकों से प्रदर्शन किया गया।
अजमेर में गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पहली बार आयोजित इस मॉक ड्रिल की रूपरेखा नागरिक सुरक्षा के व मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी श्री प्रशान्त झा ने तैयार की व जिला कलक्टर से स्वीकृति उपरान्त नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक श्रीमती गरिमा नरूला, उपखण्ड अधिकारी के मार्गदर्शन में इस मॉक ड्रिल का सफल अयोजन कराया गया।
बता दें कि नागरिक सुरक्षा, अजमेर ने बीते वर्षों में अनेक बचाव अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है व बिपरजॉय चक्रवात के दौरान तीन दिन में 84 सफल रेस्क्यू किये जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। एवं कोविड जैसी महामारी में भी चौबीसों घंटे बचाव एवं राहत कार्य किये पर नागरिक सुरक्षा के किसी भी स्वयंसेवक की हानि नहीं हुई।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved