Post Views 21
January 26, 2026
77 वें गणतंत्र दिवस पर अजमेर में अनेक स्थानों पर फहराया गया झण्डा
गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट ,संभागीय आयुक्त कार्यालय, आई जी कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं निवास पर फहराया ध्वज
अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला परिषद में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा संभागीय आयुक्त निवास और कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान राष्ट्र गान के साथ राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का भी सामूहिक गायन किया गया।
आईजी ऑफिस में आईजी राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी इसके साथ सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई का वितरण किया।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरित की।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved