Post Views 01
October 27, 2025
एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि खिदमत का कारवां पहुंचा गांवों की और। मांडवा नवाघरा में जरुरतमंदों को दिए राशन किट और स्वच्छता के लिए बांटी कपड़े की थैलियां।
डूंगरपुर। नूर मोहम्मद मकरानी। एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से आज राशन वितरण का कारवां गांवों में पहुंचा और दुर्गम इलाकों में बसे हुए जरूरतमंद परिवारों का चयन करके उनके घरों तक जाकर राशन किट वितरित किए , ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि ग्रुप की ओर से सन 2007 से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए जाते हैं लेकिन लेकिन जो गांव के अंदर दुर्गा इलाकों में आदिवासी परिवार निवास करते हैं उन तक सरकारी मदद भी नहीं पहुंचती है जब ग्रुप को इस बारे में जानकारी मिली तो आज ग्रुप में अपने पहले प्रयास में मंडावा कपड़ा एरिया में 10 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन किट निशुल्क वितरित किया आज ग्रुप की ओर से मांडवा नवाघरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को बिस्किट भी वितरित किया एवं स्वच्छता के प्रयासों को लेकर वहां पर मौजूद सभी स्टाफ वह बच्चों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर उन्हें सिंगल उसे प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लेने के लिए शपथ दिलाई नवधारा स्कूल के हेडमास्टर शंकर लाल पटेल ने ग्रुप के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में लगा हुआ है और आज इन्होंने गांव में आकर जो स्वच्छता के लिए कपड़े की थैलियां का वितरण किया वह इनका काफी सराहनीय कदम है क्योंकि प्लास्टिक की थैलियां से गांव में निवासरत लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्लास्टिक खाने उनका पशुधन मौत की और अग्रसर हो रहा है खेतों में उपजाऊ पन कम हो रहा है आज ग्रुप की ओर से गांव के सुदूर इलाकों में रहने वाले सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन किट के साथ कपड़े की थैलियां का वितरण किया गया ,आज के इस वितरण कार्यक्रम में ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के साथ इमरान मुल्तानी मुख्तार हुसैन मलिक आदिल खान इफ्तिखार मलिक रोनिका चौहान, मोहम्मद खालिद,तसलिन कुरैशी, दुर्गा वैष्णव, धोनी टेलर, रचना गामोट व काफी संख्या लोग मौजूद थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved