Post Views 61
October 27, 2025
उदयपुर। सांवलिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और उदयपुर व प्रतापगढ़ क्षेत्र के जंगलों में फिल्माई गई सत्य घटना से प्रेरित फिल्म ‘सागवान’ का ट्रेलर रविवार को उदयपुर में रिलीज़ किया गया। इस अवसर पर जनजाति मंत्री बाबुलाल खराड़ी, एडीजी पुलिस दिनेश एम. एन., मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, विधायक फूल सिंह मीणा, लाल सिंह झाला, अतुल चंडालिया, प्रीति गजेंद्र सिंह, सौरभ पालीवाल, कन्हैयालाल मीणा सहित फिल्म की टीम और शहर के कई गणमान्य नागरिक, कला व मीडिया जगत के लोग उपस्थित रहे। फिल्म के मुख्य किरदार और निर्देशक पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत हैं, जिन्होंने कहानी, संवाद और निर्देशन का दायित्व भी निभाया है। उनके साथ एहसान खान, मिलिंद गुना, श्या जी शिंदे, रश्मि मिश्रा और सुनील बिश्नोई जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
‘सागवान’ की कहानी दक्षिणी राजस्थान के घने जंगलों में घटी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी के संघर्ष को दर्शाती है जो अंधविश्वास, झूठी मान्यताओं और तंत्र-मंत्र जैसी कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने का प्रयास करता है। इस दौरान प्रेस वार्ता में निर्देशक हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि इस फिल्म की प्रेरणा उन्हें अपने पुलिस जीवन के एक जटिल केस से मिली, जिसकी गुत्थी सुलझाने में महीनों लग गए थे। उन्होंने कहा कि ‘सागवान’ सिर्फ एक थ्रिलर या एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला सिनेमा है। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश मेनारिया, अर्जुन पालीवाल, नितिन श्रीमाली और भूपेन्द्र दुलावत ने निर्माण और विषय चयन को लेकर अपने अनुभव साझा किए। फिल्म जल्द ही देशभर में रिलीज़ की जाएगी और इसका ट्रेलर यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved