Post Views 41
July 18, 2025
उदयपुर । संभाग के राजसमंद के कुंभलगढ़ में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जिले के कुंभलगढ़ के ओडा गांव में शुक्रवार दोपहर 12.30 ये हादसा हुआ। करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसके अलावा कुंभलगढ़ जिले में एक महिला बरसाती नाले में बह गई। दरअसल, मौसम के नए सिस्टम के कारण अजमेर, पुष्कर, पाली, राजसमंद में सुबह से तेज बरसात हो रही है। अजमेर पुष्कर में तो बाढ़ को हालात हो गए हैं और मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, कोटा, बूंदी, टोक, भीलवाड़ा और पाली भी भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट के बीच शुक्रवार सुबह से अजमेर और पुष्कर में करीब चार घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर लोकबंधु के आदेश के बाद आज स्कूलों में छुट्टी रही। सीकर शहर में भी आज सुबह हुई तेज बारिश के बाद मुख्य बाजारों में जलजमाव हो गया। वहीं, आज सीकर में आज सुबह करीब 20 मिनट तक तेज बरसात हुई है। कोटा ओर जोधपुर में सुबह हुई तेज बारिश से शहर की सड़कें दरियां बन गईं। राजस्थान में बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में राजस्थान में 21 लोगों की जान गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved