Post Views 21
July 17, 2025
पुष्कर में अगर आप मे प्रतिभा है तो आगे बढ़ने में संसाधनों की कमी कभी आड़े नही आती भगवान किसी ना किसी को मददगार बनाकर भेज ही देता है ।कुछ इस तरह का वाकिया कड़ेल के चंदन नामा के साथ हुआ ।हाल ही में उनका चयन नीट 2025 परीक्षा में हुआ और उन्हें 16137 वी आल इंडिया रैंक मिली ।रेंक के लिहाज से उन्हें राजस्थान में ही कोई सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिला मिल जायेगा लेकिन काउंसलिंग के लिये 50 हजार से अधिक रुपयों की जरूरत थी ।आर्थिक कमी से जूझ रहे चंदन के लिये कड़ेल के समाजसेवी वीर प्रकाश सोनी ने प्रयास शुरू किये और वैध बालकृष्ण जोशी से मदद की अपील की ।वैध बालकृष्ण जोशी और उनके पुत्र शैलेश जोशी ने अपने प्रयासों से आज इक्यावन हजार रुपये की एकत्रित राशि चंदन नामा को सौपी ।जोशी परिवार ने चंदन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। चंदन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब वे डॉक्टर बनेंगे तो जरूरतमंद लोगों की मदद करके इस उपकार का ऋण उतारने का प्रयास करेंगे ।गौरतलब है कि चंदन के पिता इस दुनिया मे नही है और मा आंगनबाड़ी में काम करके चंदनको पढ़ा रही थी ।चंदन ने किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया घर मे रहकर खुद ही पढ़ाई की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved