Post Views 31
July 17, 2025
मीट की रेट को लेकर हुए दो गुटों के संघर्ष में आया नया मोड़, आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की रामगंज थाना अंतर्गत चंद्रवरदाई नगर में मिली लाश,
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी में कराया पोस्टमार्टम, परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज, हत्याकांड के एंगल से पुलिस कर रही है जांच
मंगलवार को रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप पर हुए दोहरे हत्याकांड में आज एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब रामगंज थाना पुलिस को थाना अंतर्गत चंद्रवरदाई नगर में सड़क पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने पहचान नहीं होने पर लाश को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। शाम होते-होते इस मामले में पाकीजा मीट शॉप हत्याकांड के आरोपी पक्ष के रूप में गुलाम मोईनुद्दीन उर्फ लापू के रूप में शव की पहचान कर ली गई ।मृतक गुलाम मोइनुद्दीन की बहन कुचामन निवासी परवीन ने पुलिस को अपने भाई की हत्या करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ सहित पुलिस का लवाजमा जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पर एकत्रित हो गया। सुरक्षा के लिहाज से मृतक के घर और दूसरे पक्ष के लोगों के निवास के आसपास भी पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया गया। एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि मृतक की बहन की रिपोर्ट पर हत्या के आरोप में मुकदमादर्ज किया गया है। फिर भी पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि चाचा भतीजा हत्याकांड में मृतक भी आरोपी था जो अपने घर से निकला लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया ऐसा बताया जा रहा है। फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की तहकीकात और जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved