Post Views 31
July 17, 2025
रामगंज थाना अंतर्गत मंगलवार को पाकीजा मीट शॉप पर हुई खूनी वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक को अस्पताल में किया डिटेन ,
मीट की रेट को लेकर हुई इस खूनी जंग में दो लोगों की हो चुकी है मौत
रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड़ किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप पर दो दिन पूर्व चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी जंग में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में जिला पुलिस ने अब चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में 3 आरोपियों एहसान कुरैशी (32), यूसुफ कुरैशी (28) और इमरान कुरैशी (23) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी इलाज के लिए हॉस्पिटल आए थे। लियाकत नाम का आरोपी डिटेन है जो अभी हॉस्पिटल में भर्ती है। एहसान और यूसुफ दोनों सगे भाई हैं। पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड यूसुफ था।
एडिशनल एसपी जांगिड़ ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर ही मीट शॉप पर पहुंचे थे, मीट की दुकान से भी चाकू लिया गया था। एफएसएल के जरिए उन हथियारों की जांच करवा कर कुछ हथियार जब्त किए गए हैं। बाकियों की जांच जारी है।
ब्यावर रोड़ पर किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप पर मंगलवार दोपहर 3 बजे 50 से 60 लोग गाड़ियों में भरकर पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच मीट की रेट को लेकर विवाद हुआ, चाचा-भतीजा के पक्ष वाले 135 रुपए किलो चिकन बेचते थे। वहीं हमलावर पक्ष 145 रुपए किलो चिकन बेचता है। हमलावर पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने का दबाव बनाया था। इस बात पर दोनों पक्षों में एक दिन पूर्व वॉट्सऐप पर भी विवाद हुआ था। बात नहीं मानने पर दूसरे पक्ष ने चाकूबाजी कर हत्या कर दी।
मीट शॉप पर वारदात को अंजाम देने पहुंचा दूसरा पक्ष अजमेर के शोरग्रान मोहल्ला दरगाह इलाके का है। इस पक्ष के यूनुस (25) पुत्र मोहम्मद अली, एहसान (30) पुत्र अल्लाह बख्श और इमरान (22) पुत्र अब्दुल अली घायल हैं। वहीं मीट शॉप वालों के पक्ष के सलमान (27) पुत्र शब्बीर, शाहरुख (30) पुत्र शब्बीर, शाहबाज कुरैशी (32) पुत्र शब्बीर और इरफान कुरैशी (39) घायल हैं।
प्रकरण में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी शेष है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved