Post Views 41
July 17, 2025
पुष्कर में देवनगर रोड़ स्थित गौशाला के सामने से गुजर रही 11 हजार हाइटेंशन लाइन टूटने से एक गाय की मौत हो गयी ।गौपालक देवीलाल मेघवाल ने प्रशासन और विधुत विभाग से मुआवजा देने की मांग की ।मेघवाल ने बताया कि उनकी गाय रोजाना की तरह आज सुबह चरने के लिये निकली थी लेकिन 11 हजार हाइटेंशन लाइन टूटने से उसकी मौत हो गयी ।मेघवाल ने कहा कि विधुत विभाग रख रखाव पर पूरा ध्यान नही देता इसलिये आये दिन ऐसे हादसे रहते है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved