Post Views 41
July 17, 2025
किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया के नेतृत्व में फसल मुआवजा की मांग को लेकर जानें वालें किसानों को दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने रोका
दूदू:-रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी
विधानसभा के किसानों द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित "सहकार एवं रोजगार उत्सव" समारोह, दादिया, जयपुर में भाग लिया जिसको किसानों की समस्याओं को बताने के लिए किसान महापंचायत दूदू जिलाअध्यक्ष बलदेव महरिया केआह्वान पर दूदू से किसान तैयारियों को रैली के माध्यम से अनजान दे रहे थें।
किसान महापंचायत महामंत्री जगदीश नारायण चौधरी (खुडियाला) ने कहा कि जब शासन करने वालें सत्य शान्ति अहिंसा के मार्ग पर जो संविधान प्रदत्त शक्ति है । संवैधानिक अधिकार को दबाने के कारण आम नागरिकों को संविधान का उल्लंघन करना पड़ रहा है। जिससे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान होता हैं।
महामंत्री नन्दलाल मीणा, संयोजक दूदू रामगोपाल गुर्जर (नेकाडी़),मोजमाबाद संयोजक बजरंग जाजून्दा, उपाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, की पुलिस थाना दूदू इंचार्ज मुकेश कुमार ने किसान महापंचायत पदाधिकारी को पुलिस थाने में चर्चा करने के बाहाने किसानों को रोक रखा था। गृहमंत्री अमित शाह की रैली के उपरांत छोड़ा गया। जिला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया ने पत्रकारों को बताया अपनी मांग
प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को फ़सल ख़राबे क्लेम (मुआवजा) दिया जाये किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के साथ सरकार ने प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद केन्द्र खोलने की सहमति व्यक्त करके एक वर्ष तो 28 खरीद केन्द्र खोले गये उसके उपरांत कहीं खरीद केंद्रों को बन्द कर दिया। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केन्द्र बनाए।
न्यूनतम समर्थन मूल्य को खरीद की गारंटी का कानून बनावें।
ईआरसीपी योजना को सिंचाई योजना बनाकर कालख बांध,छापरवाडा़ बांध में पानी डाला जायें। उन्होंने बताया आंदोलन की आगे की रणनीति 6 अक्टूबर 2025 को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में अन्नदाता हुंकार रैली का आयोजन किया जायेगा।जिसकी तैयारियां को लेकर 21 जुलाई 2025 मौजमाबाद के ग्राम पंचायत झाग के रामद्वारा में दूदू एवं मौजमाबाद के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक आयोजित करके आगे की रणनीति तैयार की जायेंगी।दूदू , मौजमाबाद,फागी से प्रत्येक गांव में सदस्यता अभियान शुरू करके किसान महापंचायत की 6 अक्टूबर 2025 को होने वाली अन्नदाता हुंकार रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया जायेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved