Post Views 71
April 13, 2025
जयपुर में एक महिला से पार्षद की टिकट दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता की उम्र 35 वर्ष है और वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई बताई जा रही है। एफआईआर के अनुसार कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने खुद को कांग्रेस नेताओं से जुड़ा हुआ बताया और पार्षद की टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया।
पीड़िता का आरोप है कि 9 अप्रैल की शाम को बबलू ने उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल पहुंचने पर बबलू के साथ उसके दो साथी वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे। वहां पर बबलू ने कांग्रेस के एक विधायक से फोन पर बात करवाई और राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कहकर महिला को कुछ देर रुकने को कहा।
इसके बाद महिला को धोखे से खाना खिलाया गया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। महिला के अनुसार, बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
अगले दिन जब महिला को होश आया और उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाकर चुप रहने की कोशिश की। शुक्रवार रात पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया और साइट इन्वेस्टिगेशन के लिए मौका-नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू की।
मामले की जांच ACP (सदर) धर्मवीर सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है और आगे की कार्रवाई के लिए बयान और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
यह मामला न सिर्फ राजनीतिक संपर्कों का दुरुपयोग दिखाता है बल्कि महिला सुरक्षा की चिंता को भी उजागर करता है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved