For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102333699
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।  |  Ajmer Breaking News: देश के सत्ताधीश कर रहे संविधान को तोड़ मरोड़ कर  हमले-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभात फेरी,1944 में मुंबई में लगी भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अधिकारी और जवानों को दी श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज |  Ajmer Breaking News: मेघवंश समाज की आम सभा रविवार को पुष्कर के बाबा रामदेव मंदिर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष डा० राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर गोवलिया गाँव के रहने वाले हिसार में तैनात बीएसएफ के 22 वर्षीय जवान सागर सिंह रावत को सैन्य सलामी के साथ बीएसएफ के जवानों ने उनके पैतृक गांव में विदाई दी । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर अंबेडकर सेवा समिति की और से अंबेडकर सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई |  Ajmer Breaking News: 14.04.2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय, अजमेर में अग्निशमन दिवस मनाया गया |  Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां | 

राष्ट्रीय न्यूज़: अनंत अंबानी ने पूरी की 170 किमी की पदयात्रा, श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर की पूजा

Post Views 81

April 7, 2025

यह यात्रा उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और समापन पर तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

द्वारका। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा का समापन किया। यह यात्रा उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और समापन पर तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

अनंत अंबानी ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

अंतिम दिन मिला पारिवारिक साथ: पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत अंबानी के साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी उपस्थित थीं। तीनों ने मिलकर द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।

रात में करते रहे यात्रा:ट्रैफिक और सिक्योरिटी से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अनंत ने अपनी यात्रा का अधिकांश भाग रात में किया। उनकी यात्रा पूरी तरह सादगी और भक्ति से परिपूर्ण रही। द्वारका में मनाएंगे 30वां जन्मदिन:अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और वे अपना 30 वां जन्मदिन द्वारका में ही धार्मिक वातावरण में परिवार संग मनाएंगे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved