Post Views 11
January 23, 2025
दिल्ली से आए आर्किटेक्ट अनूप भरातीया और उनकी टीम ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की संभावनाएं तलाशी, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
गुरुवार को दिल्ली से आर्किटेक्ट अनूप भरातीया अपनी 15 टीम सदस्यों को लेकर अजमेर पहुंचे। जहां उन्होंने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की संभावनाओं को तलाशा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के द्वारा अजमेर में आईटी पार्क,साइंस पार्क सहित अन्य विकास के कई कार्य कराए जाने के लिए राज्य सरकार से बजट आवंटित कराया गया है जिसे लेकर अब टीम धरातल पर काम करने उतरी है। आज टीम के लीडर के साथ सदस्यों ने अजमेर के विभिन्न प्राकृतिक स्थान, पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ,पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा सहित कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। अनूप भरातीया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अजमेर भौगोलिक ओर प्राकृतिक दृष्टि से स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए काफी उपयुक्त स्थान है। जिसके लिए यहां स्थान का चयन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष भी इस दिशा में काफी कुछ करने के लिए प्रयत्नशील है। उनके विजन के अनुसार यहां क्या-क्या विकास के कार्य हो सकते हैं उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए आज उन्होंने पहली विजिट की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved