Post Views 91
January 23, 2025
डीआईजी ओमप्रकाश के निर्देशानुसार विशेष अभियान में अजमेर रेंज की शानदार कार्यवाही
रेंज स्तरीय एक दिवसीय अभियान में 446 चोरी / खोए हुए मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये से अधिक के मोबाईल फोन बरामद
रेंज में मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान में 77 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 100 अपराधी गिरफ्तार तथा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त
गुरुवार को अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि उनके निर्देशानुसार पूरी अजमेर रेंज में एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस को चोरी,लूट, मादक पदार्थों की तस्करी आदि के प्रकरणों में जोरदार सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने बताया कि दिनांक 22.01.2025 को रेंज स्तर पर एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें रेंज के जिलों द्वारा कुल 448 मोबाईल फोन (जिला अजमेर-166, ब्यावर-29, भीलवाड़ा-44, डीडवाना-कुचामन-60, नागौर-97 एवं टोंक-50) बरामद किये, जिनकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये से अधिक है। इन बरामद मोबाईलों को सम्बन्धित जिला पुलिस द्वारा उनके मालिकों को लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। चोरी/खोए मोबाईलों की रेंज में बरामदगी की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साईबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही रेंज के जिलों में कुल 280 साईबर अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिनमें 08 साईबर अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा 22 साईबर अपराधियों को गिरफतार किया जाकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। अभियान के दौरान साईबर अपराधियों से 31 मोबाईल फोन, 04 सीमकार्ड, 02 लैपटॉप, 41 एटीएम कार्ड, 01 स्कोर्पियों जब्त किये गये। * मादक पदार्थो की रोकथाम अभियान में रेंज की ठोस कार्यवाही पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 20 दिनों में रेंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत 77 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। रेंज में मादक पदार्थों की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। रेंज में पुलिस कार्मियों को पदोन्नतियाँ: अजमेर रेंज के जिलों में काफी लम्बे समय से लम्बित चल रही विभागीय पदोन्नति परीक्षा को गम्भीरता से लेते हुए रेंज कार्यालय द्वारा शीघ्रता से परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर 02 माह में रेंज के कुल 236. (सउनि. पद पर 91 एवं हैड कानि. पद पर 145) पुलिस कार्मिकों को पदोन्नतियों प्रदान की गई। शेष बकाया विभागीय पदोन्नति परीक्षाएँ को भी भविष्य में निरन्तर जारी रखते हुये शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवाई जावेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved