Post Views 31
January 23, 2025
नसीराबाद के नजदीक ग्राम पंचायत नांदला के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन,
ग्राम पंचायत नांदला को नगर पालिका नसीराबाद से मुक्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नसीराबाद के नजदीक ग्राम पंचायत नांदला को नसीराबाद नगर पालिका से बाहर करने की मांग को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नगरपालिका के नियम गांव वालों को समझ नहीं आते है। ऐसे में उन्हें ग्राम पंचायत में ही रखा जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र को मिलने वाली सुविधाएं मिल सकें। निवर्तमान सरपंच मानसिंह रावत सहित ग्रामीणों ने बताया कि 2017 में नसीराबाद नगर-पालिका का गठन हुआ था तब से लगातार ग्रामीण नगर-पालिका में शामिल नहीं करने को लेकर आपत्ति जता रहे है लेकिन 10 जनवरी 2025 को स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आदेशित किया गया कि गांव नांदला पंचायत की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को नसीराबाद नगर पालिका में सम्मिलित कर दिया गया है। इसके विरोध व आपत्ति के चलते ग्रामीण आज एकत्रित होकर अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत नांदला को नसीराबाद नगर पालिका से अलग करने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि नांदला पंचायत नगर पालिका में शामिल होती है तो ग्रामीणों को कई तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा और उन्हें लाभ नहीं मिल पाएगा।
पूर्व में भी नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा व नसीराबाद एसडीएम को समस्या से अवगत करवा कर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। विधायक ने भी आश्वासन देते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से इस मामले में चर्चा करेंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved