Post Views 31
January 23, 2025
केसरगंज गोल चक्कर स्थित दयानंद मार्केट में गुरुवार सुबह पांच दुकानों के छज्जे भरभरा कर गिरे,
हादसे में एक हलवाई हुआ घायल, स्थानीय पार्षद ,नगर निगम और पुलिस टीम पहुंची मौके पर, मलवा हटाने की कार्रवाई जारी
क्लॉक टॉवर थाना अंतर्गत केसरगंज गोल चक्कर स्थित दयानंद मार्केट में गुरुवार सुबह 5 दुकानों के छज्जे अचानक भरभरा कर गिर गए। हादसे में हलवाई की दुकान पर काम करने वाला कारीगर ज़ख्मी हुआ जिसे तत्काल जेएलएन अस्पताल भेजा गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद भारती श्रीवास्तव और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई ओर जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। वार्ड संख्या 16 की पार्षद भारती श्रीवास्तव ने बताया कि केसरगंज गोल चक्कर स्थित दयानंद मार्केट में बनी दुकानें काफी पुरानी हैं काफी दुकानों जर्जर अवस्था में थी लेकिन कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तो रिपेयर करवा लिया, लेकिन छज्जे को रिपेयर नहीं करवाया। जिसके कारण आज सुबह लभग 7 बजे के करीब 6 दुकानों के छज्जे भरभरा कर नीचे गिर गए। इस हादसे में मिठाई की दुकान पर काम करने वाले एक कारीगर को चोट लगी है। इस मामले की सूचना नगर निगम को दे दी गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इन सभी दुकानों को नोटिस दिया जाएगा, जिससे कि इन सभी दुकानों की मरम्मत करवाई जा सके। इस हादसे के कारण दुकानों को काफी नुकसान हुआ है, गनीमत रही कि यह हादसा सुबह के वक्त हुआ उसे समय अधिकतर दुकानें बंद थी अन्यथा बड़ी जनहानी और बड़ा हादसा भी हो सकता था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved