Post Views 21
January 18, 2025
उदयपुर। बड़गांव में बीती देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। हादसा लोयरा और थूर गांव के बीच बड़गांव रोड़ पर हुआ। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह दो बार पलटी खाकर करीब 50 फीट दूर गड्ढे में गिरी। कार की बॉडी बुरी तरह पिचक गई। थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में बड़गांव निवासी जगदीश डांगी और पुलां निवासी पीयूष डांगी की मौत हो गई, जबकि बबलू डांगी और किशन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चारों युवक शादी से लौटकर स्कॉर्पियों कार में वापस घर जा रहे थे। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved