Post Views 91
January 17, 2025
उदयपुर। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 11वें संस्करण का आगाज शुक्रवार को हुआ। शुभारंभ सीसारमा रोड पर पिछोला झील के किनारे गोल्डन पार्क में हुआ। इसके तहत सीनियर ओर जूनियर ग्रुप के छात्रों के लिए पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता भी होगी। दोपहर 2 बजे सूचना केन्द्र में पक्षियों से संबंधित फोटोग्राफी और स्टाम्प प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इसके अलावा अपराह्न 3 बजे से ओटीएस सभागार में नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल होगा।. उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचन्द जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, पक्षी विशेषज्ञ असद रहमानी, आनन्दों बनर्जी,, सीईओ डब्लूडब्लूएफ रवि सिंह, बीएनएचएस के रजत भार्गव आदि उपस्थित थे। विधायक ताराचंद जैन ने मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण प्रेमी स्वयंसेवी सस्थाओं के सदस्य आदि को पिछोला झील और उसके आसपास बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved