Post Views 121
January 17, 2025
अनिल वनवानी. उदयपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थानियों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। यहां राजस्थान के लोगों के लिए मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। इन सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार किया गया है। यह महाकुंभ आगामी 26 फरवरी तक चलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के पुण्य का लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इन व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान, दर्शन और पूजा-अर्चना कर दिव्य अनुभव का आनंद लें। आपको बता दें कि महाकुंभ में राज्य सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 49 टेंटों में डबल बेड अटैच्ड लेटस, इसके साथ ही राजस्थान मंडप में 30 बेड की डोरमेट्री में निशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सहायता के लिए हेल्पडेस्क, कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। निशुल्क भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था भी की गई है। महाकुंभ में भाग लेने के लिए राजस्थान के नागरिक राजस्थान मंडप, प्लॉट नंबर 97, सेक्टर 7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज पहुंच सकते हैं। प्रयागराज में राजस्थान मंडल के इंचार्ज आरएएस रतनलाल योगी ने बताया कि श्रद्धालु अन्य जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष (9929860529, 9887812885) या देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved