Post Views 151
January 16, 2025
केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जिसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। इसके साथ ही सरकार ने श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है। इन दोनों फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद दी।
8 वां वेतन आयोग: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत: 7 वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 को लागू हुआ था, जिससे लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ मिला था।
8 वां वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और पेंशन बढ़ने की उम्मीद है।हर 10 साल में वेतन आयोग लागू करने की परंपरा के अनुसार, यह 2026 से प्रभावी होगा।
तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी: स्पेस मिशन में नई ऊंचाई: श्रीहरिकोटा में पहले से दो लॉन्च पैड मौजूद हैं, जिनसे 60 से अधिक मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए हैं।3985 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तीसरे लॉन्च पैड से: भारत की स्पेस लॉन्च क्षमता बढ़ेगी।ग्लोबल सैटेलाइट लॉन्च की मांग को पूरा किया जा सकेगा।न्यू जेनरेशन लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved