Post Views 201
June 27, 2024
आज दिनाक 27 जून को दिल्ली में मोदी 3.0 सरकार ने नीट परीक्षा में 23 लाख विद्यार्थियों के साथ हो रहे खिलवाड़ पर अभी तक बीजेपी द्वारा चुप्पी सादे जाने पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा संसद घेराव में उग्र प्रदर्शन किया गया जिसमे अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा सैंकड़ो कार्यकर्ता समालित हुए।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष ने बताया की पूर्व में हुई नीट परिक्षा परिणामों में गड़ बड़ी कर 23 लाख विद्यार्थियों के साथ हो रहे खिलवाड़ पर और लगातार हर परीक्षा में हो रहे धांधली पर अब तक शिक्षा मंत्री द्वारा इस्तीफा नही देने और बीजेपी सरकार द्वारा चुप्पी साधे हुए पर आज दिल्ली राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश से एकत्रित हुए युवा कांग्रेस के पद अधिकारी और कार्यक्रतोओ द्वारा संसद घेराव को और कूच किया जिसमे बीजेपी सरकार की और से दिल्ली पुलिस द्वारा शिक्षा मंत्री इस्तिफा दो की मांग पर प्रदेरशन कर रहे युवा कांग्रेस साथियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर युवा कांग्रेस पद अधिकारिओं की गिरिफ्तारी की गई।
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालो को आवाज दबाने का काम किया हैं बीजेपी सरकार ने परंतु अब देश के यूवाओ के साथ हो रहे अन्याय पर युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी देश के युवा के साथ खेड़े हो कर हर अन्याय के खिलाफ युवा कांग्रेस मुकाबला करेगी।
अजमेर जिला युवा कांग्रेस से मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकृता 26 जून की रात को चारपहिया वाहनों से दिल्ली संसद घेराव कार्यक्रम में समालीत हुए अजमेर के पद अधिकारी प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, विधानसभा महासचिव भूपेंद्र सिंह, फैजान हैदर, अभिनव भटनागर, अंकित पंवार, धीरज खोरवाल, गिरीश अस्नाननी, पंकज बैरवा, शेक तौकीर, सोहन कुमार, अनूप राव, मो कैफ, सुरेंद्र चौधरी, मोहित चौधरी, रमेश मीणा, धर्मेंद्र पराजपत, राहुल खन्ना, समीर चांद, शब्बीर खान, हर्ष टाक, आदि युवा कांग्रेस पद अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved