Post Views 381
June 25, 2024
18 वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार 25 जून को लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार कांग्रेस आठवीं बार निर्वाचित हुए सांसद के. सुरेश बनाया है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे मतदान होगा।
संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में एनडीए के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीएके अन्य नेता मौजूद थे। विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे के बाद लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनता आया है। इस बार विपक्ष नेलोकसभा उपाध्यक्ष का पद की मांग की और कहा किअगर विपक्ष काउपाध्यक्ष बनाते हैं तो हम लोकसभा अध्यक्षओम बिरला का समर्थन करने के लिए तैयार है।लेकिनआपसी सहमति नहीं बनने के बादकांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के सुरेश कोइंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार बनाकर चुनाव में उतार दिया है।
वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष पद के समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तीन बार फोन पर बातचीत की है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और डीएमके केटीआर बालू रक्षामंत्री राजनाथ से मिले, लेकिन लोकसभा उपाध्यक्ष पर जवाब नहीं मिलने के बाद उनके ऑफिस से लौट आए।
सिंह के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी विपक्ष को मनाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ललन सिंह ने कांग्रेस पर शर्तें रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार डिप्टी स्पीकर के चुनाव के समय विपक्ष की मांग पर चर्चा करने को तैयार है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved