Post Views 11
July 12, 2022
मंगलवार को ग्राम बोराज स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पर ग्राम वासियों ने तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में यंहा हिंदी मीडियम स्कूल संचालित होता था लेकिन अब यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किया जा रहा है, जिसकी वजह से विद्यालय में अध्ययनरत हिंदी मीडियम के लगभग 400 बच्चों को टीसी देकर निकाला जा रहा है, जबकि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य स्कूल भी नहीं है ऐसे में बच्चे कहां पढ़ाई करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल को दो पारियों में संचालित किया जाए एक पारी में हिंदी मीडियम के बच्चे पढें तो दूसरी पारी में इंग्लिश मीडियम के बच्चों को पढ़ाई कराई जाए। स्कूल पर तालाबंदी और हंगामे की सूचना पर सीपीओ श्रीनगर कालिंदनी मैडम और सीबीओ टीकम मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। उन्होंने ग्रामीणों से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा कालिंदनी मैडम ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को वे अपने उच्चाधिकारियों तक भेजेंगे जिसके बाद डायरेक्टर बीकानेर द्वारा इस विषय में उचित निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग जायज है जिस पर अमल किया जाना चाहिए। पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह बोराज और हाथी खेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच लाल सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल पर तालाबंदी की है क्योंकि इससे पहले बच्चे हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे थे जिसे अचानक इंग्लिश मीडियम में तब्दील कर दिया गया जबकि इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में लगभग साढें 400 बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल भी नहीं है जहां बच्चे पढ़ सके। ऐसे में आज प्रदर्शन कर अपनी बात शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस बारे में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved