Post Views 11
July 12, 2022
हाड़ी रानी महिला बटालियन के कमांडेंट पद पर आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
राजस्थान पुलिस, आरएसी, और हाड़ी रानी बटालियन मिलकर अपनी गौरवशाली परंपरा को बढ़ाएंगे आगे
मंगलवार को नारेली स्थित हाडी रानी महिला बटालियन के कमांडेंट पद पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर आये आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर हाड़ी रानी महिला बटालियन के पुलिस अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात आईपीएस कमांडेंट प्रदीप मोहन शर्मा ने हाड़ी रानी महिला बटालियन के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कार्यालय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए कमांडेंट प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा की हाड़ी रानी बटालियन बहुत ही गौरवशाली परंपरा की बटालियन है। जिसमें 80% महिला पुलिसकर्मी कार्य करती हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था की ड्यूटी हो, संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी हो, एयरपोर्ट सिक्योरिटी की ड्यूटी हो सभी जगह हाडी रानी महिला बटालियन की पुलिस कर्मी तैनात हैं। वर्तमान में अजमेर दरगाह जयपुर कमिश्नरेट, ट्रैफिक, जोधपुर में लॉ एंड ऑर्डर, किशनगढ़ एयरपोर्ट आदि पर महिला बटालियन कि पुलिसकर्मियों द्वारा दी जा रही है। जिला पुलिस के साथ हर परिस्थिति में हाड़ी रानी बटालियन कंधे से कंधा मिलाकर कानून व सुरक्षा का जिम्मा निभाती आ रही है। मुझे हर्ष और गौरव है कि मुझे इस बटालियन के साथ काम करने का मौका मिला है। हम सब राजस्थान पुलिस, आरएसी और हाड़ी रानी बटालियन अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved