Post Views 11
July 12, 2022
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अजमेर जिला प्रशासन की पहल पर सर्वधर्म समभाव का मैसेज देने के लिए सद्भावना रैली का आयोजन मंगलवार शाम 5:00 बजे सुभाष उद्यान से किया जाएगा। इसके लिए सोमवार शाम जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में सर्व धर्म के धर्म गुरुओं व समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कर सद्भावना रैली के सफल आयोजन की भूमिका तैयार की गई। जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अजमेर शहर में सदियों से गंगा जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द को पिछले दिनों जो नुकसान कुछ विवादास्पद बयानों के जरिए हुआ है उसे फिर से कायम रखने के लिए सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ व सर्व समाज के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली निकाली जा रही है। इस रैली में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के धर्मगुरु और शहर वासी, व्यापार मंडल के सदस्य व आमजन शामिल होंगे और पूरी देश और दुनिया को अजमेर से शांति सौहार्द प्रेम और भाईचारे का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि मंगलवार शाम 5:00 बजे सुभाष उद्यान से विभिन्न धर्म समाज की ओर से सर्वधर्म सद्भाव रैली शुरू होगी। रैली सुभाष उद्यान से रवाना होकर सोनी जी की नसिया, आगरा गेट चर्च, सब्जी मंडी आगरा गेट, गंज थाना, दिल्ली गेट के सामने से होते हुए दरगाह के निजाम गेट से नला बाजार, मदार गेट होती हुई गांधी भवन पहुंचेगी। जहां राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन होगा। हर धर्म स्थल के बाहर उस धर्म के लोगों द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही विभिन्न व्यापार मंडल द्वारा भी रैली का स्वागत होगा। पुलिस अधीक्षक जाट ने अधिक से अधिक लोगों से इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान,उपाधीक्षक वैभव शर्मा, एएसपी प्रियंका रघुवंशी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन के पूर्व सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह, चित्रकूट धाम पुष्कर के पाठक महाराज, फादर कॉसमॉस शेखावत, सर्व धर्म समिति के प्रकाश जैन, सिस्टर केरन, हिंदूवादी संगठन से शशि प्रकाश इंदौरिया, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved