Post Views 11
July 12, 2022
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित कराया जा रहा है। इसके तहत जवाजा ब्लॉक में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक का प्रशिक्षण शिविर का तृतीय चरण 11 जुलाई सोमवार से 16 जुलाई तक राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में चलेगा। शिविर प्रभारी एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस शिविर में संख्या ज्ञान बुनियादी शिक्षा एवं आंगनबाड़ी से जुड़े छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 1 व 2 में अध्ययन कर रहे बालकों को किस प्रकार अध्यापन कराना है। कोरोना काल में रह गई कमियों को दूर करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। इस शिविर में मास्टर ट्रेलर रमेश गुरु विजयलक्ष्मी जैन परमेश्वर प्रजापति गोपाल शर्मा दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र एवं पूरणमल सन्दर्भ अधिकारी ने निरीक्षण एवं संबलन प्रदान किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved