Post Views 11
July 12, 2022
राजस्थान की अग्रणी साहित्यिक संस्था कलम प्रिया लेखिका संस्थान की ओर से प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रघुबीर सहाय सक्सेना की स्मृति में श्री महाराजा विनायक पीजी महाविद्यालय पालड़ी मीणा में वृक्षारोपण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले भाग में वृक्षारोपण किया गया। उसके पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्नेहलता परनामी, कमलेश शर्मा, निर्मला गहलोत, मीनाक्षी माथुर, डॉ अंजु सक्सेना, पवनेश्वरी, सरस्वती उपाध्याय शशि सक्सेना और शिवानी जयपुर ने अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। सरस और गरिमापूर्ण मंच संचालन शिवानी जयपुर ने किया। संस्थान की अध्यक्ष शशि सक्सेना द्वारा महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए अपनी पुस्तकें भेंट की गयीं। इस अवसर पर कलमप्रिया संस्था द्वारा पूर्व में आयोजित कविता प्रतियोगिता की विजेता पवनेश्वरी वर्मा को पुरस्कृत भी किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीलम शर्मा द्वारा साहित्यिक संस्थान की अध्यक्ष को शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर आभार प्रकट किया गया। उपप्राचार्य ने उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु शिवानी जयपुर को स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी कवयित्रियों को भी महाविद्यालय ने प्रमाण पत्र सम्मानस्वरूप भेंट किए गए। स्वर्गीय रघुबीर सहाय सक्सेना की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में कलमप्रिया लेखिका संस्थान की संस्थापक शशि सक्सेना द्वारा सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया ।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved