Post Views 101
July 12, 2022
दुर्घटना के बाद बाइक में अचानक आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मुख्य मार्ग पर हादसा होने से आवागमन प्रभावित हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को सुचारु किया। अब पुलिस जांच में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मुख्य मार्ग पर हादसे से पहले कार गलत दिशा में आ रही थी। चालक के अचानक कार का गेट खोलने से बाइक टकरा गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक सवार को मौजूद लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved