Post Views 11
July 12, 2022
शहर के सेन्दडा रोड विधायक कार्यालय पर भाजपा पार्षद दल की विधायक शंकर सिंह रावत की अध्यक्षता मे मिटींग आयोजित हुई। मिटींग मे विधायक शंकर सिंह रावत ने प्रदेश की कांगेस सरकार ने असवैधानिक तौर पर जनता द्वारा चुने हुए भाजपा सभापति को निलम्बन कर राज्य सरकार ने सभापति मनोनीत करने पर विधायक रावत व भाजपा पार्षदो ने कडे शब्दो मे निन्दा की। सभापति के पदभार ग्रहण समारोह का सभी भाजपा पार्षदो ने बहिष्कार किया। विधायक रावत ने प्रदेश की कांगेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि जो कांगेस लोकतन्त्र की दुहाई देते नही थकती, उसी सरकार के मंत्रिंयो ने लोकतात्रिक मुल्यो की हत्या कर जनमत को नकारते हुए तुगलकी फरमान जारी कर ब्यावर की जनता से छल किया है। ब्यावर की जनता आगामी चुनाव मे कांगेस को करारा जवाब देगी। निवर्तमान सभापति नरेश कन्नोजिया ने सभी पार्षदो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को एकजुट भुमिका मे रहकर आगामी रणनीति तैयार कर विकास कार्यो व जनहित के मुद्दे को मुखरता से रख कर कार्य करवाने है। मिंटीग मे उपसभापति रिखब चन्द खटोड,पार्षद दल प्रभारी वेदराज भाटी,मुख्य सचेतक मंगत सिंह मोनू,सचेतक हंसराज शर्मा,कोषाध्यक्ष रेखा कुमावत,भागचन्द फुलवारी,त्रिलोक शर्मा,माया शंकर यादव,विरेन्द्र राठोड,जय कडिवाल,रवि चौहान,नेनुराम देवडा,हरीश सॉखला, मुन्नी देवी गहलोत,कमला दगदी,गोपाल रावत,श्री राज,कुलदीप बोहरा,सुरेन्द्र सोनी,अनिल चौधरी, मनोजराज तवंर,सरला दलपत राजपुरोहित,हेमन्त कुमावत,ललिता मोहन सिंगारिया,पिंकी कुमावत,निर्मल पंवार,जसोदा देवी,ममता कमल छ्त्ररावत,स्वाति गीता फुलवारी,बीना राजेश झंवर,विष्णु हेडा आदि पार्षद उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved