Post Views 841
December 2, 2020
चीन द्वारा ऑस्ट्रलियाई सैनिक की विवादित तस्वीर डालने के मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इस तस्वीर में चीन ने तोड़ मरोड़कर ये दिखाया है कि ऑस्ट्रेलिया का एक सैनिक अफगानी बच्चे का गला काट रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने चीन को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा तो उसने कह दिया है कि कैनबरा को हमसे माफी मांगने के लिए कहने की बजाए खुद पर शर्म करनी चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीन को अपने किए पर माफी मांगने को कहा था। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कैनबरा को खुद पर शर्म करनी चाहिए।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुवा चुनयिंग ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रूरता से अफगानी लोगों को मार रहा है और हम उसका विरोध भी न करें, अफगानी लोगों का जीवन भी हमारे लिए मायने रखता है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने भी इस तस्वीर पर आपत्ति जताई थी और चीन अधिकारियों को इस सच के बारे में बताया था। चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता झाओ लिजियान ने ऑस्ट्रेलियाई जवान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘चिंता मत करो हम तुम्हे शांति देने के लिए आ रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved