Post Views 801
December 1, 2020
न्यूजीलैंड के व्हाइट आईलैंड में पिछले साल ज्वालामुखी फटने से 22 लोगों की मौत के मामले में दस संगठनों के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन का केस दर्ज किया है। जिन दस संगठनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनके नाम अभी गुप्त रखे गए हैं। नौ दिसंबर को ज्वालामुखी फटने से पहले ये द्वीप पर्यटकों की पहली पसंद हुआ था।
दस संगठनों और कई लोगों पर लग सकता है लाखों रुपये का जुर्माना
अब लोग ये सवाल करने लगे हैं कि जब यहां जांच चल रही थी और अलर्ट था उसके बाद भी पर्यटकों को यहां क्यों जाने दिया गया था। कहा जा रहा है कि इस मामले में जीएनएस साइंस और नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियां भी हैं जो पर्यटकों को इस द्वीप पर ले जाने का काम करती हैं। इसमें कंपनी के निदेशक और प्रबंधकों तक का नाम शामिल है। इस मामले में संगठनों पर अधिकतम 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर जबकि एक व्यक्ति पर तीन लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लग सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved