Post Views 821
November 28, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और बदलती दुनिया में खाड़ी देश के साथ मिल कर काम करने के और अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 युग के अनुभवों ने भारत और यूएई को काफी नसीहतें दी हैं।
जयशंकर 25-26 नवंबर को दो दिन की यूएई के दौरे पर थे। यह उनकी तीन देशों बहरीन, यूएई और सेशेल्स के छह दिनी दौरे का दूसरा चरण था, जो मंगलवार को शुरू हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हुई इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से दोबारा मुलाकात करके अच्छा लगा। हमने बढ़ते सहयोग का जायजा लिया। बदलती दुनिया में साथ मिल कर काम करने के और अवसरों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जयशंकर और नाहयान ने बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने कोविड-19 महामारी से निपटने में स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में भारत की प्रगति के बारे में यूएई को जानकारी दी। दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा पर सहयोग की समीक्षा की।
समन्वय जारी रखने पर सहमति
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद नाहयान ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत की। दोनों नेताओं ने विभिन्न बहुपक्षीय मुद्दों पर समन्वय जारी रखने पर सहमति जताई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved