Post Views 831
November 27, 2020
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कोरोना वायरस महामारी के बाद भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक सहयोग और आपसी संबंधों के प्रगाढ़ होने पर बात की। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे के दूसरे पड़ाव में बुधवार रात यहां पहुंचे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच जयशंकर की बहरीन की पहली यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।
जयशंकर ने बुधवार देर रात ट्वीट किया अबू धाबी आने पर स्वागत करने के लिए मोहम्मद बिन जायद का धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। यूएई के भारतीय समुदाय की तरफ यूएई का देखभाल भरा रवैया सराहना योग्य है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद के दौर में आपसी रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। कोरोना महामारी के कारण यूएई में अब तक 1,63,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 563 लोगों की मौत हो चुकी हैं। विदेश मंत्री के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई में 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं और रोजगार करते हैं। अबू धाबी में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, लगभग 30.4 लाख का भारतीय प्रवासियों का समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और देश की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है। अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved